अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हुई हिंसा से चिंतित मून

UN Secretary-General Ban Ki-Moon in Australiaसंयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने जनवरी महीने में संसदीय चुनाव से पूर्व बांग्लादेश में हुई हालिया हिंसा पर चिंता प्रकट की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  मून के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा  ‘‘मून ने सभी संबंधित लोगों से कानून का पालन करने  संयम बरतते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उनके विचार व्यक्त करने की मांग की है।’’ महासचिव ने सभी दलों से विश्वसनीय एवं शांतिपूर्ण चुनाव का माहौल सुनिश्चित करने की मांग की है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिद जिया के 18 पार्टियों वाले गठबंधन के अपने समर्थकों से कार्यवाहक सरकार पर चुनाव का निरीक्षण कराए जाने का दबाव डालने के लिए प्रदर्शन करने की मांग की थी जिसके बाद 25 अक्टूबर र्को हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 1० से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यहां अगले 9० दिनों के अंदर आम चुनाव होने वाले हैं। देश के संविधान के अंतर्गत पिछले सप्ताह संसद भंग कर दी गई थी। इस वजह से जनवरी 2०14 के अंत से पहले यहां चुनाव कराना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button