लखनऊ: भारत के सबसे पुराने और ऐतिहासिक उद्यानों में से एक एनबीआरआई वनस्पति उद्यान जनता के बीच रोजगार सृजन के लिए उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 12 मार्च से आयोजित कर रहा है. इसमें सबसे पहले 12 व 13 मार्च को निर्जलित पुष्प तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसलके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है.
इसके बाद होम गार्डनिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 व 15 मार्च को होगा जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च है. वही अंत में बोन्साई तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम27 व 28 मार्च पर होगा जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है. इक्छुक व्यक्ति, गृहणियां, विद्यार्थी व उद्यान प्रेमी उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीकरण करा सकते है| पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए डॉ. एसके तिवारी (मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख,वनस्पति उद्यान, एनबीआरआई) से मोबाइल और टेलीफोन नंबर 0522 2297967 और09415881672 पर संपर्क कर सकते है.