
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौभाग्यम सिंह (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे आस्का हास्टल ने प्रथम अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीज के पहले सेमीफाइनल में केडी सिंह ट्रेनीज को दस विकेट से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश किया।चौक स्टेडियम पर निर्धारित 40 ओवर के सेमीफाइनल में केडी सिंह ट्रेनीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर के मैच में मात्र 75 रन बना सका जिसमें 28 अतिरिक्त रन रहे। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि अंशुल (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्का हास्टल से सौभाग्यम सिंह ने आठ ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। हर्ष वी. सिंह और अरमान मलिक को दो-दो जबकि आदित्य सिंह व आदित्य पाण्डेय को एक-एक विकेट मिला। जवाब में आस्का हास्टल ने बिना विकेट गंवाए अभिनव (53 रन, 52 गेंद, 9 चौके) और आयुष मिश्रा (6) की पारियों से 13.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।



