बालाकोट का सच छिपाने में जुटा पाकिस्तान, सील कर दिया पूरा इलाका
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर बम बरसा कर पुलवामा हमले का बदला लिया. भारत के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसकर पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराए. इस बमबारी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प तबाह हो गया.
भारत के हमले के बाद बालाकोट को पाकिस्तानी सेना ने सील कर दिया. यहां ना तो मीडिया को घुसने दिया जा रहा है और ना ही आम लोगों को. यहां तक कि जिस जगह को भारत ने तबाह कर दिया है वहां पहले भी किसी को नहीं जाने दिया जाता है. एक स्थानीय व्यक्ति ने यह तक बताया कि भारत के हमले के बाद 10 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर देखी गई. हालांकि, सेना ने इलाके को घेर लिया है और सच छिपाने में जुट गए हैं.
भारत ने बालाकोट में जिस जगह बम गिराए गए हैं वह इलाका पाकिस्तान के पख्तुनख्वा प्रांत में है. यह जगह पीओके के मुजफ्फराबाद से करीब 40 किमी दूरी पर है. भारत की बमबारी के बाद बालाकोट के लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों का लग रहा है कि भारत कहीं दोबारा ना हमला कर दे.
वहीं, भारत के हमले से हुए नुकसान के बाद पाकिस्तान लीपापोती में लगा हुआ है. पाकिस्तान कह रहा है कि भारत ने बम गिराए हैं लेकिन उससे कोई असर नहीं हुआ है. हमारे रडार पर पहले ही भारतीय सेना के विमान ट्रैक हो गए थे जिन्हें हमने खदेड़ दिया.
पाकिस्तानी मीडिया से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें मलबा दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि भारतीय वायुसेना ने बमबारी की. इससे लोग डरे हुए हैं.
उधर, भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान एलओसी पर रात से फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान सीमा पर एयरस्ट्राइक रोकने एयर डिफेन्स सिस्टम और आर्टिलरी तैनात कर रहा है.