मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया अपना पहला वादा : आजम
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री आजम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने जनता से किया अपना आखिरी वादा भी पूरा कर दिया लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार अपना पहला वादा भी पूरा नहीं कर सकी । वाराणसी मंडल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में यहां आए खान ने कहा कि सपा सरकार ने कन्या विद्या धन योजना ,छात्रों को लैपटाप,महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन तथा विधानसभा चुनाव के दौरान किए सभी वायदे पूरे किए।अंतिम वायदा गरीब रिक्शा चालकों को ई रिक्शा बांटना था जिसे पूरा कर दिया गया लेकिन श्री मोदी ने सत्ता में आने पर सौ दिन में चौबीस घंटे बिजली तथा देश के हर परिवार के बैंक खाते में दस से पन्द्रह लाख देने का वायदा अभी तक पूरा नहीं हो सका है । उन्होंनें कहा कि देश की जनता ने इस उम्मीद से मोदी को सत्ता सौंपी थी कि उनके दिन अच्छे हो जायेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि सब चुनावी जुमला है जिसका सच्चाई से वास्ता नहीं है।