एक ऐसा कप्तान जिसने विश्व कप में जिताए सबसे ज्यादा 26 मैच, नाम चौंकाने वाला…
वैसे तो विश्व कप में बहुत से मैच हुए है और इनमे खिलाडियों ने इतिहास भी रचा है !आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही खिलाडियों के बारे में जिन्होंने विश्वकप में कप्तानी करके सबसे ज्यादा मैच जिताए है! जिनमे से एक ऐसे भी कप्तान है जिन्हें पूरे वर्ल्ड कप में २६ मैच जिताने का भी रिकार्ड है!
1-रिक्की पोंटिंग-रिकी पोंटिंग बहुत ही धुरंधर बल्लेबाज है और अपने देश के बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी भी है! विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जिताने का रिकार्ड है पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में टोटल २९ मैच में कप्तानी की है और जिसमे से पोंटिंग ने २६ मैच जिताए है और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है!
2-स्टीफन फ्लेमिंग- स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज है! जो कि इस सूचि में दुसरे नंबर पर आते है! फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप में कुल २७ मैच में कप्तानी की है और उनमे से उन्हें १६ मैच में जीत और १० मैच में हार का सामना करना पड़ा है!
3-क्लाइव लाइड-इस सूचि में क्लाइव लाइड तीसरे नंबर पर आते है! इन्होने विश्व कप मैच में कुल १७ मैच में कप्तानी की है! और इन्होने अपनी कप्तानी में कुल १५ मैच जीते है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है!
4-महेंद्र सिंह धोनी- इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान ,विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी आते है!इन्हें इस सूचि में चौथे स्थान पर रक्खा गया है! इन्होने विश्वकप में कुल १७ मैच में कप्तानी की है! जिसमे से इन्होने १४ मैच में जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है!
5-इमरान खान- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इमरान खान आते है! इन्होने अपनी कप्तानी के दौरान इमरान खान ने विश्व कप में कुल २२ मैच खेले है जिसमे से इमरान खान को १४ मैच में जीत का सामना करना पड़ा है और ८ मैच में हार मिली है!