स्पोर्ट्स

जेके टायर हिमालयन ड्राइव 7 शुरू, अजगर अली ने फिर जताई दावेदारी

सिलिगुड़ी। देश के एकमात्र इंटरनेशनल टीडीएस ड्राइव-जेके टायर हिमालयन ड्राइव का बुधवार को यहां आगाज हुआ। मौजूदा चैम्पियन अजगर अली और उनके सहचालक मुस्तफा इरोड इस साल भी खिताब के दावेदार हैं। देश के इस प्रीमियर टीडीएस इवेंट का यह सातवां संस्करण है। इस साल इस आयोजन में 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन अजगर अली और मुस्तफा के हौसले सबसे बुलंद हैं और ये दोनों खिताबी हैट्रिक की फिराक में हैं।

अजगर ने कहा-हम यहां काफी तैयारी के साथ आए हैं और अंपने खिताबी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हां, यह हमारे लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इस साल कई अच्छे चालक हिस्सा ले रहे हैं। हम अपना श्रेष्ठ देते हुए खिताब पर कब्जा बनाए रखने का प्रयास करेंगे।  इस साल अजगर को गगन सेठी औऱ राज कुमार मुंद्रा से काफी कठिन चुनौती मिलेगी। गगन जेके टायर हार्नबिल रैली में जीत हासिल करने के बाद यहां पहुंचे हैं औऱ अपनी शानदार लय को यहां भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। जेके टायर हिमालयन ड्राइव 7 को दार्जिलिंग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज वर्मा ने सिटी सेंटर से विदा किया।

 इस रैली का पहला चरण सूर्यास्त के बाद शुरू होगा। इस इवेंट के इतिहास में पहली बार इसका आगाज सूर्यास्त में हो रहा है और इसके अतिरिक्त इसका नाइट स्टेज आयोजित किया जा रहा है।  एक्पीरिएंस बेंगाल (पश्चिम बंगाल टूरिज्म) के सहयोग से आयोजित की जाने वाली इस 800 किलोमीटर की जेके टायर हिमालय ड्राइव 7 रैली में प्रतिस्पर्धी अपनी गाड़ियों पर चार दिनों तक पश्चिम बंगाल के मनोरम दार्जिलिंग और भूटान के कठिन रास्तों से गुजरेंगे। इसके फ्लैग आफ समारोह में गोरखा बैंड ने मनमोहक धुने बजाईं। बड़ी संख्या में मोटरस्पोर्ट फैन्स रैली के फ्लैगआफ का गवाह बने। मनोज वर्मा के अलावा कमिश्नर आफ इंकम टैक्स पंकज कुमार और एसएसबी के डिप्यूटी पुलिस महानिरीक्षक थामस चाको ने रैली को फ्लैग आफ किया।

Related Articles

Back to top button