बीते कुछ दिनों से आस्ट्रेलिया के लोगों को लगातार सांपों और खासकर अजगर का सामना अपने बाथरूम में करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया में कई बार लोगों को अपने घरों के पीछे अजगर मिलते रहते हैं लेकिन मौसम के गर्म होने पर ये ठंडी जगहों को ढूंढते हैं। ऐसे में अकसर ये एयरकंडीशन या रेफ्रिजरेटर के आसपास पाए जाते हैं। लेकिन जब गर्मी हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ये नमी वाली जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि ये कई बार घरों को कमोड में पाए जाते हैं।