अन्तर्राष्ट्रीय

किम जोंग और डोलाल्ड ट्रम्प की बैठक सम्पन्न


हनोई : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बैठक पूरी हो गई है। अब दानों नेताओं और उनके प्रतिनिधिमंडलों के बीच करीब दो घंटे की विस्तारित बैठक होगी। दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 40 मिनट तक चली जिसकेे बाद वे हनोई के मेट्रोपोल होटल के प्रांगन में टहलने के लिए चले गये। वियतनाम की राजधानी हनोई में दोनों नेताओं के बीच दो-दिवसीय द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ था। होटल के प्रांगन में टहलने के दौरान श्री किम और श्री ट्रंप के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और परमाणु निरस्त्रीकरण पर उत्तर कोरिया के मुख्य वार्ताकार एवं उत्तर कोरियाई नेता के करीबी सहयोगी किम योंग चोल भी मौजूद थे। ट्रंप और श्री किम के बीच पहला शिखर सम्मेलन पिछले वर्ष जून में सिंगापुर में हुआ था। इस दौरान किम ने कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण करने की प्रतिबद्धता जताई थी जबकि श्री ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका उत्तर कोरिया को सुरक्षा की गारंटी देने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button