फ्रीचार्ज ने डिजिटल वॉलेट लांच किया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बेंगलुरू। स्नैपडील की सहायक कंपनी फ्रीचार्ज ने मंगलवार को यस बैंक की साझेदारी में एक डिजिटल वॉलेट लांच किया। स्नैपडील ने इसी वर्ष के शुरू में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था। नए वॉलेट से पेटीएम के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है।
फ्रीचार्ज के सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, “फ्रीचार्ज डिजिटल वॉलेट सेवा लांच करने के साथ हम लोगों की भुगतान पद्धति में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहे हैं। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाले वॉलेट और मजबूत साझेदार नेटवर्क के कारण यह परिदृश्य बदलने वाली सेवा होगी।”
फ्रीचार्ज का दावा है कि यह वॉलेट छह महीने में सर्वाधिक उपयोग वाला वॉलेट बन जाएगा। वॉलेट सेवा के विस्तार के लिए कंपनी फिनो के साथ साझेदारी करेगी। फिनो को भुगतान बैंक स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।
स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, “हमारा मकसद उपयोगकर्ता की हर जरूरत के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान की सुविधा बढ़ाना है। उपभोक्ताओं की जरूरत बदलती रहती है। एक विश्वसनीय और सुविधाओं वाली डिजिटल वॉलेट सेवा पेश करने का यह मुफीद वक्त है।”