टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

गेल का तूफानी शतक बेकार, इंग्लैंड ने चौथा एकदिनी 29 रन से जीता

सेंट जॉर्ज । आदिल राशिद (85/5) और मार्क वुड (60/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर(150) और कप्तान इयोन मोर्गन(103) के विस्फोटक शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल(162) की तूफानी पारी के बावजूद 48 ओवर में 389 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड से मिले 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 44 रन के अंदर ही जॉन काम्पबेल(15) और शाई होप(5) का विकेट गंवा दिया।

हालांकि इसके बाद गेल ने डैरेन ब्रावो(61) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 176 रन की शानदार साझेदारी की। पहले एकदिनी में शतक और दूसरे में अर्धशतक जड़ने वाले गेल इस मैच में भी जमकर गरजे। उन्होंने मात्र 97 गेंदों पर 11 चौके और 14 छक्के लगाए और अपने करियर का 25वां शतक पूरा किया।

गेल ने इस दौरान एकदिनी क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए। गेल 295 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टीम 48 ओवर में 389 रन पर सिमट गई। गेल के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट ने 50, एश्ले नर्स ने 43 और कप्तान जैसन होल्डर ने 29 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए राशिद के पांच और वुड के चार विकेटों के अलावा बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड ने छह विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बनाया।

मेहमान टीम के लिए बटलर और मोर्गन के शतकों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 56 और एलेक्स हेल्स ने 82 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट और ओशाने थॉमस ने दो-दो, जबकि कॉटरेल और एश्ले नर्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

Related Articles

Back to top button