अद्धयात्म

विजया एकादशी पर करें ये उपाय, मिलेंगे हैरान कर देने वाले लाभ

2 मार्च शनिवार को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी है. साथ ही त्रिपुष्कर योग भी है. हर काम का तीन गुना फल मिलेगा. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्री राम ने समुद्र किनारे पूजा की थी. राम जी ने समुद्र पार करके लंका पर विजय हासिल की थी, जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.

विजया एकादशी पर ये उपाय करें

– सबसे पहले सूर्य को गंगा जल अर्पित करें.

– भगवान श्री राम परिवार-सीताजी गणेशजी और कार्तिकेय जी पूजा करें.

– ग्यारह-ग्यारह केले, लड्डू, लाल फूल चढ़ाएं.

– ग्यारह-ग्यारह चन्दन अगरबत्ती और दीपक जलाएं.

– ग्यारह-ग्यारह खजूर और बादाम चढ़ाकर प्रसाद का सेवन करें.

– मन्त्र ॐ सिया पतिये  राम रामाय नमः का जाप करें.

अच्छी नौकरी पाने के लिए ये उपाय करें-

– एक कलश रखें, कलश पर आम का पल्लव रखें.

– इसपर जौ से भरा पात्र रखें, दीपक धूप जलाएं.

– 11-11 लाल फल, फूल और मिठाई चढ़ाएं.

– सूर्य के कारक विष्णु देव-मां लक्ष्मी जी की पूजा करें.

– मन्त्र ॐ नारायणाय लक्ष्म्यै नमः का जाप करें.

सूर्य देंगे तीन गुना लाभ-

– ताम्बे के लोटे में थोड़ा गंगा जल और शुद्ध जल डालें.

– 11 लाल मिर्च बीज और शहद डालें.

– सूर्य को चढ़ा दें.

– सूर्य को चंदंन का धूप दिखाएं.

– मन्त्र ॐ सूर्याय नमः का जाप करें.

Related Articles

Back to top button