अजब-गजब

भुल्लर ओमान में संयुक्त 30वें स्थान पर


मस्कट : गगनजीत भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त 30वें स्थान के साथ गुरुवार को ओमान ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भुल्लर ने तीन बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर एक अंडर 71 रहा। वह शीर्ष पर चल रहे अमेरिका के कर्ट किटायमा से पांच शाट पीछे हैं। शुभंकर शर्मा ने पार का कार्ड खेला जबकि एसएसपी चौरसिया की शुरुआत खराब रही और वह पांच ओवर 77 का स्कोर ही बना पाए।

Related Articles

Back to top button