मनोरंजन

अक्षय कुमार ने किया अब तक का सबसे बड़ा दान, ‘सामूहिक विवाह’ में 100 दुल्हनों को दी 1-1 लाख रुपए की भेंट

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार सोशल सर्विस में बहुत विश्वास रखते हैं। हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपए धनराशि प्रदान कर सहायता की। अब अक्षय ने नव दंपत्तियों को सामूहिक विवाह के दौरान 1-1 लाख रुपए दिए। हाल ही में अक्षय ने गरीब लोगों के लिए आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में उपहार के तौर पर कन्यओं को 1-1 लाख रुपए की धनराशि भेंट में दी।

अक्षय ने हर नव-वधू के अकाउंट में 1 लाख रुपए सीधे डाले हैं। अक्षय ने इस धनराशि को अपनी तरफ से नववधुओं को दिया उपहार बताया है। अक्षय ने ऐसा करने के पीछे का कारण बताया है कि वह अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहे जोड़ो की शादी के वक्त को ठोस और यादगार बनाना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपनी नई जिंदगी शुरू करने में कोई दिक्कत न हो।

ज्ञात हो, अक्षय कुमार इस तरह का सोशल वर्क करते रहते हैं। वहीं देश के जवानों के लिए अक्षय अपनी तरफ से जो बन पड़ता है, करते हैं। अक्षय ‘भारत के वीर’ नामक एक एप से भी जवानों के परिवार की सहायता करते हैं। यह एप एक ट्रस्ट है जो कि देश के शहीद परिवारों को आर्थिक मदद करती है। इसमें केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एनएसजी, एसएसबी और असम राइफल के शहीदों के परिवारों को सहयोग किया जाता है।

बता दें, अक्षय कुमार जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘केसरी’ और दूसरी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इन दोनों फिल्मों में अक्षय जाबांज देशभक्त का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में फिल्म केसरी का ट्रेलर जारी किया गया था। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

Related Articles

Back to top button