फीचर्डराष्ट्रीय

आज 65 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी ,मां से आशीर्वाद लेकर मनाया जन्मदिन

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
modiनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 65 साल के हो गए। कभी स्टेशन पर चाय बेचने वाले पीएम नरेंद्र मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान पर भारत की विजय का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे हैं। लेकिन मोदी के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो शायद लोग नहीं जानते होंगे। जी हां, जब सन 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा था तब नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में गुजरने वाले सैनिकों की सेवा में जुटे हुए थे। इस दौरान वह बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए और संन्यासी बनने के लिए स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाते हैं। इस दिन वो अपनी मां से आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं। साल 2011 में जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो और उन्होंने 61 वां जन्मदिन मनाया था और इस दिन को सद्भावना उपवास करके मनाया था। 62वें जन्मदिन पर वो विवेकानंद युवा विकास यात्रा में व्यस्त थे। लेकिन 64वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री बन जब वो अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे, तो उनकी मां ने उपहार के रूप में उन्हें 5 हजार रुपए दिए थे। इन रुपयों को पीएम ने जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पीड़ित लोगों को दान कर दिया था। स्वच्छ भारत अभियान:- 2 अक्टूबर 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। उन्होंने उम्मीद जताई की 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भारत उन्हें स्वच्छ भारत के रूप में सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि दे सकता है। पीएम ने देशवासियों को ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे का मंत्र दिया। मेक इन इंडिया:- मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत कारोबारी माहौल को आसान बनाने और पूरे कारोबारी चक्र के दौरान इंडस्ट्री को डी-लाइसेंस और डी रेग्युलेट करने का लक्ष्य। इसके अलावा इंडस्ट्रियल कल्स्टर्स में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाकर मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देना है। इस ऐतिहासिक पहल में दुनिया भारत के साथ साझेदारी करने की इच्छुक हैजनधन से जनसुरक्षा तक:- आजादी के 67 साल बाद भी भारत में बड़ी संख्या में ऐसी आबादी थी, जिन्हें किसी भी तरह की बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बुनियादी मसले का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की। कुछ ही महीनों में 15 करोड़ बैंक खाते खोले गए। रिकॉर्ड 1,25,697 बैंक मित्र (बैंक कॉरस्पान्डेंट) इस काम में लगाए गए।सांसद आदर्श ग्राम योजना:- सरकार ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के नाम से एक अनोखी योजना शुरू की। इसके तहत संसद को अपने संसदीय क्षेत्र में किसी एक गांव को गोद लेने और उसे एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button