अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के एक शापिंग मॉल में लगी भीषण आग, 92 बच्चे अस्पताल में भर्ती

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
2015_9image_10_44_547479904chinafire2-llबीजिंग: चीन के पूर्वी फुजियां प्रांत में आज एक शापिंग मॉल में फूलों की दुकान में आग लग जाने के बाद 92 बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर जारी की कि आग निंगदे शहर में फूलों की दुकान में लगनी शुरू हुई और दूसरी मंजिल पर एक किंडरगार्टन तक फैल गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर किंडरगार्टन में मौजूद सभी बच्चों को दमकलकर्मियों और अन्य लोगों ने निकाल लिया। कुछ बच्चों को वयस्कों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग लगने के बाद 92 बच्चों और 12 वयस्कों समेत कुल 104 लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत स्थिर है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

Related Articles

Back to top button