राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर केशुभाई पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद : गुजरात के अदालाज में एक समारोह में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल को पांव छूकर प्रणाम किया. अदालाज में हो रहे समारोह में जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे उन्होंने केशुभाई पटेल के पैर छूए. मोदी से मिले इस सम्मान के बाद केशुभाई पटेल ने पीएम को गले लगा लिया और उनके साथ कुछ देर तक बातचीत की. मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग पीएम के इस व्यवहार के मुरीद हो गए हैं. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- एक ही दिल है मोदी जी, कितनी बार जीतोगे. आज मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया और साथ ही जामनगर और अहमदाबाद की जनसभाओं में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. आपको बता दें पीएम मोदी ने केशुभाई के पांव छूने से पहले अदालाज में ही स्थिति श्री अन्नापूर्णा धाम में पूजा अर्चना भी की.

Related Articles

Back to top button