दुनिया के सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों की सूची जारी, लखनऊ किस पायदान पर
लखनऊ : दुनिया के सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों की सूची जारी हो चुकी है। इसमें राजधानी लखनऊ नौंवे स्थान पर है। साल 2018 में शहर का औसत एक्यूआई 115.7 रिकॉर्ड किया गया। वहीं साल 2017 में शहर का एक्यूआई 119.2 दर्ज किया गया था। यह सूची ग्रीन पीस और स्वित्जरलैंड की कंपनी की ओर से जारी की गई। इस सूची में गुरुग्राम को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा वाला शहर बताया गया। वहीं यूपी का गाजियाबाद दूसरे, नोएडा छठवें स्थान पर है। रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित हवा वाली राजधानी बताया गया है। सबसे प्रदूषित 25 शहरों में यूपी के सात शहर रहे। रिपोर्ट में दावा किया है कि यह रैंकिंग साल 2018 में क्षेत्रीय स्तर पर जुटाए एअर क्वालिटी इंडेक्टस (एक्यूआई) के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है।
यह रिपोर्ट वायु में प्रदूषित कणों यानी पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-2.5) के घनत्व के आधार पर जारी की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक्यूआई का 50 से कम होना अच्छी हवा का संकेत है और इससे अधिक होने पर वही वायु हमें नुकसान पहुंचाने लगती है, जिसमें हम सांस लेते हैं। दुनिया के 3000 से ज्यादा शहरों के पीएम-2.5 डाटा के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि गाजियाबाद उसके ठीक पीछे है। इस सूची में दिल्ली को 11वां स्थान दिया गया है। इन सभी शहरों में पीएम-2.5 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के लिए औद्योगीकरण, घरेलू कचरा, कार, ट्रक व बसों से निकलने वाले जहरीले धुएं को कारण बताया गया है। साथ ही पराली और बायोमास पदार्थों को जलाए जाने को भी प्रदूषण की बड़ी वजह माना गया है।
हाल : यूपी के प्रमुख शहरों का
शहर औसत एक्यूआई – दुनिया में स्थान – 2017 में औसत एक्यूआई
गाजियाबाद 135. 2 2 144.6
नोएडा 123.6 6 134
लखनऊ 115.7 9 119.2
वाराणसी 105.3 14 117.5
मुरादाबाद 104.9 15 अनुपलब्ध
आगरा 104.8 16 110.6
कानपुर 88.2 21 119.2
बाकी भारत का हाल
दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और भिवाड़ी जैसे शहरों को 2018 के दौरान दुनिया का सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में आंका गया है, यहां रहने वालों के जीवन पर वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। दुनिया के 25 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से भी 20 भारत के थे।
दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी, बीजिंग 122वें नंबर पर
देश की राजधानी दिल्ली को भी रिपोर्ट में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया है, जहां औसतन पीएम-2.5 का स्तर 113.5 रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषित राजधानियों में बांग्लादेश की राजधानी ढाका दूसरे और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तीसरे नंबर पर है। पिछले साल तक दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा पाने वाले चीन के बीजिंग शहर की हवा 2018 में कुछ सुधरी है। बीजिंग को पिछले साल औसतन 50.9 पीएम-2.5 स्तर के आधार पर प्रदूषित राजधानियों में 8वें, जबकि समग्र प्रदूषित शहरों की सूची में 122वें नंबर पर रखा गया है। हालांकि बीजिंग की हवा अब भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से तय सुरक्षा मानक से 5 गुना ज्यादा प्रदूषित है।