अजब-गजब

अब हिटलर के बेड पर सोता है ये अरबपति, 88 टैंक भी कर लिए जमा

इंग्लैंड के एक अरबपति शख्स ने नाजी यादों को सहेजने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लेकिन अब उन्होंने अपना एक महल 18 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है.
60 साल के केविन व्हीटक्रॉफ्ट अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा नाजी कलेक्शन है. एक बार उन्होंने बताया था कि वे हिटलर के बेड पर सोते हैं.
हालांकि, इंग्लैंड के लिसेस्टरशायर के रहने वाले अरबपति ने कहा था कि उन्होंने हिटलर के बेड का गद्दा बदल दिया. उन्होंने शौकिया तौर पर सालों तक दूसरे विश्व युद्ध के वक्त की चीजों को जमा किया.
केविन के पास 88 टैंक भी हैं. जबकि उस सेल का लकड़ी का एक दरवाजा भी उन्होंने जमा कर रखा है जहां रहकर हिटलर ने अपनी आत्मकथा लिखी थी.
अब उन्होंने विग्सटन में स्थित महल को बेचने का फैसला किया है. इमहल में लाइब्रेरी, पब, जिम, स्विमिंग पूल, न्यूक्लियर बंकर और 35 गाड़ियां खड़ी करने वाला गैरेज भी है.

Related Articles

Back to top button