रालोद ने उप्र विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। विधानसभा के सामने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने हाथों में गन्ना व झंडा लेकर ‘गन्ना मिल चालू करो’ ‘गन्ना का मूल्य घोषित करो’ ‘किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए। विधानभवन के सामने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने गन्ने की होली जलाई तथा जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। रालोद ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि गन्ना मूल्य के बकाए का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए। आगामी सत्र के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए और गन्ना मिलों में अतिशीघ्र पेराई सत्र प्रारंभ किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि धान के क्रय केंद्र खोलकर किसानों का धान खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। फेलिन तूफान के प्रभाव से पूर्वांचल में हुई बारिश के कारण किसानों के फसलों की हुई क्षति का आकलन कराकर मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने शीघ्र किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो 9 नवंबर को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी के नेतृत्व में मेरठ में किसानों द्वारा चेतावनी पंचायतें आयोजित की जाएंगी।