स्पोर्ट्स
मंगोलिया में परचम लहराने को भारतीय महिला पहलवान तैयार


20 से 24 मार्च तक होगी एशिया अण्डर-23 महिला कुश्ती चैंपियनशिप
अन्य भार वर्गो में 62 किलो भार वर्ग में हरियाणा की राधिका ने हरियाणा की ही संगीता को, 65 किलो भार वर्ग में हरियाणा की टीना ने हरियाणा की ही मोनिया को, 72 किलो भार वर्ग में हरियाणा की नैना ने हरियाणा की सुमन को, 76 किलो भार वर्ग में हरियाणा की पूजा ने हरियाणा की निक्की को, 50 किलो भार वर्ग में हरियाणा की ज्योति ने हरियाणा की ही किरण को, 53 किलो भार वर्ग में दिल्ली की रीना ने हरियाणा की अंजू को, 55 किलो भार वर्ग में हरियाणा की अंजू ने मध्यप्रदेश की गेसू को, 57 किलो भार वर्ग में हरियाणा की मिनाक्षी ने मध्यप्रदेश की रानी राणा को, 59 किलो भार वर्ग में हरियाणा की मंजू ने हरियाणा की अंजली को हराया।
चयनित टीम: दिव्या काकरान (यूपी), राधिका, टीना, नैना, पूजा, ज्योति, अंजू, मीनाक्षी, मंजू (हरियाणा), रीना (दिल्ली).
मुख्य कोच: कुलदीप मलिक, कोच: रणधीर मलिक, मनीषा सामल, मंजीत रानी, साहिल शर्मा, प्रदीप शर्मा, एंड्रू कुक.