अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण-पश्चिमी चीन में जुड़वां पांडा का जन्म

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

pandaचेंगदू। दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के एक प्रजनन केंद्र में बुधवार सुबह जुड़वां पांडा का जन्म हुआ।
चेंगदू रिसर्च बेस के जायंट पांडा ब्रीडिंग के मुताबिक, क्विंघे (समारोह) नामक 14 वर्षीय एक मादा पांडा ने सुबह 11.25 बजे व 11.56 बजे दो मादा पांडा को जन्म दिया। प्रत्येक नवजात पांडा का वजन लगभग 15० ग्राम है। प्रजनन केंद्र में इस साल छह जोड़े जुड़वां पांडा का जन्म हुआ है। जन्म देने का वीडियो चाइनीज ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म ‘कांकन डॉट कॉम’ व जापानी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट ‘निकोनिको’ पर उपलब्ध है। अपराह्न चार बजे तक वीडियो को 1.2 लाख लोग देख चुके थे।

Related Articles

Back to top button