मनोरंजन
बागबान की एक्ट्रेस को पति ने बुरी तरह पीटा, फुटेज में दिखा खौफनाक नजारा

बॉलीवुड डेक्स: सलमान खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ की एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। आरजू ने इस मामले में अपने पति पर FIR भी दर्ज करवाई है। आरजू ने साल 2010 में सिद्धार्थ के साथ लव मैरिज की थी । दोनों का 5 साल का एक बेटा आशमन भी है।

एक्ट्रेस ने वर्ली पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं । इन फुटेज में दिखा कि सिद्धार्थ, आरजू को थप्पड़ मार रहे हैं। आरजू ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘सिद्धार्थ पिछले कई सालों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।’

आरजू ने बताया कि सिद्धार्थ उनके चेहरे पर थूकते हैं । इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने आरजू के पूरे परिवार को मारने की भी धमकी दी । शिकायत में कहा गया कि 22 जनवरी को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था । इसी विवाद के बीच जब आरजू ने इसका विरोध किया तो सिद्धार्थ ने दो बार उनके मुंह पर थूका।
आरजू मिस इंडिया-मिस वर्ल्ड रह चुकीं एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर की बहन हैं। मंगलवार को आरजू, बहन अदिति और उनके कॉमन फ्रेंड, अभिनेता आशीष चौधरी के साथ वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ ने आरजू की सहमति के बिना उनके पांच साल के बेटे को अपने पास रख लिया ।
आरजू ने यहां तक आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ को किडनैप करके उसके बदले रुपये मांगे हैं। पुलिस ने भी सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । इस मामले पर सिद्धार्थ का बयान भी आ गया है । सिद्धार्थ का कहना है कि थप्पड़ मारने के खुद आरजू ने बोला था ।
मुंबई मिरर से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘ये सब सिर्फ ‘नाटक है ।’ वहीं मारपीट वाले फुटेज पर सिद्धार्थ का कहना है, ‘आरजू ने कहा था कि एक ‘क्राइम शो’ की प्रैक्टिस करनी है इसलिए वो उन्हें थप्पड़ मारें । आरजू की मदद करने के लिए ही उन्होंने ऐसा किया । मैं खुद पर लगे आरोपों पर जवाब देने को तैयार हूं ।’