कुंडा कांड: मंत्री राजा भैया हत्या की साजिश में फंसे
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
प्रतापगढ़। कुंडा कांड में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया फिर घिर गए है। कुंडा सीओ जियाउल हक हत्याकांड में राजा भैया समेत 14 लोगों को अदालत ने तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होनी है। सीबीआई की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश जारी किया है। सीओ जियाउल हक की करीब तीन साल पहले हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले की गई थी। कोर्ट के आदेश पर अगर राजा भैया सरेंडर करते हैं तो उनके जेल जाने की संभावना है। ऐसे में उनका मंत्री पद फिर खतरे में आ सकता है। कुंडा में 2013 को तीन मर्डर हुए थे। पहली हत्या वलीपुर के प्रधान की हुई थी। बाद में सीओ जिआउल हक के साथ प्रधान के भाई की भी हत्या हो गई थी। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दोनों की हाथापाई के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन वादी पवन ने सीबीआई रिपोर्ट को चुनौती देते हुए गलत बताया था।