हेवेलेट पैकर्ड ने कहा, कंपनी पुनर्गठन से 30,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/hp.jpg)
सैन फ्रांसिस्को। हेवलेट पैकर्ड ने कहा कि कंपनी पुनर्गठन से 25,000 से 30,000 रोजगार की कटौती होगी।
उद्योग की बड़ी कंपनी एचपी बड़े स्तर पर पुनर्गठन से गुजर रही है ताकि वह परंपरागत पर्सनल कंप्यूटर से मोबाइल हैंडसेट की ओर लोगों का जो रूक्षान गया है, उससे निपट सके। पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी और अमेरिका की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी इकाई हेवलेट पैकार्ड का यह कदम इस विश्वास पर आधारित है कि एक मजबूत कंपनी बेहतर प्रदर्शन करेगी। अमेरिकी कंपनी दो अलग इकाइयों में विभाजित होगी। इसमें एक का ध्यान पर्सनल कंप्यूटर तथा प्रिंटर पर होगा जबकि दूसरे का जोर साफ्टवेयर तथा उपक्रम सेवाओं पर होगा। इस विभाजन के कारण रोजगार में कटौती होगी। हालांकि छंटनी के लिये कोई समयसीमा नहीं बताया गया है।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार 2014 के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 302,000 थी। एचपी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेग व्हाइटमैन ने कहा कि इस पुनर्गठन से कंपनी ज्यादा प्रतिस्पर्धी और टिकाउ होगी।