अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया के पुरातात्विक स्थलों को बड़े पैमाने पर लूटा गया: यूनेस्को
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सोफिया। यूनेस्को की प्रमुख इरिना बोकोवा ने कहा कि सीरिया में पुरातात्विक स्थलों को बड़े पैमाने पर लूटा जा रहा है ताकि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का वित्तपोषण किया जा सके। इरिना ने सोफिया में आज कहा, उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि सीरिया में पुरातात्विक स्थलों पर हजारों छेद के निशान हैं़़़यह इस बात को दर्शाता है कि वहां बड़े पैमाने पर लूट चल रही है। उन्होंने कहा, सांस्कतिक संपत्तियों की तस्करी पर काबू करना सर्वोच्च प्राथमिकता है क्योंकि इस वजह से चरमपंथियों की गतिविधियों के लिए वित्तपोषण होता है। यूनेस्को प्रमुख ने कहा, विश्व हमसे आशा करता है कि हम चरमपंथियों के लिए वित्तपोषण के इन स्रोतों को रोकने के लिए निर्णायक और प्रत्यक्ष कार्रवाई करें।