एकता यात्रा से पहले हार्दिक गिरफ्तार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सूरत। गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण मांग कर राजनीति में कूदे हार्दिक पटेल को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह आज सूरत में ‘एकता यात्रा’ निकालने वाले थे। उनके साथ उनके 78 समर्थकों को भी कस्टडी में लिया गया है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी बंदोबस्त कर रखा था। हार्दिक पटेल को रिवर्स दांडी मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बाद दांडी से अहमदाबाद तक पाटीदारों का एकता मार्च करने का ऐलान किया था। इस बार कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनज़र सूरत में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं। एकता यात्रा के नाम से होने वाला ये मार्च दांडी से साबरमती तक आज निकाला जाना था। हार्दिक ने कहा कि आज होने वाली रैली को प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है। हार्दिक ने साफ कर दिया है कि वह हर हाल में एकता यात्रा निकालेंगे।