टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

लखनऊ के पांच स्पेशल खिलाड़ी वर्ल्ड समर गेम्स के लिए अबुधाबी रवाना 

लखनऊ। अबूधाबी में होने वाले स्पेशल  वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीय टीम से प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ के पांच स्पेशल खिलाड़ी शुक्रवार को रवाना हुए। आगामी 14 से 23 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता में यूपी के 12 स्पेशल खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे। इन 12 में लखनऊ के अलंकृत गुप्ता, इच्छा पटेल, पूजा शंकर, राहुल और प्रिया शामिल हैं।
14 से 23 मार्च तक होंगे यह गेम्स, यूपी के 12 भारतीय टीम में शामिल
इन गेम्स में पूजा शंकर एथलेटिक्स, अलंकृत गुप्ता साइकिलिंग, इच्छा पटेल पावरलिफ्टिंग, राहुल सिंह बास्केटबॉल और प्रिया कुशवाहा रोलर स्केटिंग की स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
सात दिन के कैंप में टीम ने लिया था हिस्सा 
 राष्ट्रीय टीम में यूपी के स्पेशल ओलंपिक भारत के सेंट्रल जोन के संयोजक एजाज अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि इस वर्ल्ड समर गेम्स से पहले भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों ने गुरुवार तक अपना कैंप पूरा किया।यह कैंप 28 फरवरी से दिल्ली में लगा था जहां खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को धार दी। स्पेशल ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने के बाद आज आठ मार्च को टीम अबुधाबी के लिए टीम  रवाना हुई है।
भारतीय टीम में शामिल यूपी के खिलाड़ीः-
इच्छा पटेल (पावरलिफ्टिंग), राहुल सिंह (बास्केटबाल), पूजा शंकर (एथलेटिक्स), अलंकृत गुप्ता (साइकिलिंग) व प्रिया कुशवाहा (रोलर स्केटिंग) (सभी लखनऊ से), आयुषी शर्मा (मथुरा, रोलर स्केटिंग), वरुण कुमार (साइकिलिंग, इटावा), अनित (गाजियाबाद, एथलेटिक्स), रितेश गौतम (कानपुर, वॉलीबाल), खुशबू (नोएडा, एथलेटिक्स), मिताली (गाजियाबाद, पावरलिफ्टिंग) और शैलेश (इटावा, हैंडबाल)।

Related Articles

Back to top button