मनोरंजन
विद्या बालन बोली- ‘अगर लोगों को हमेशा ‘डर्टी पिक्चर’ ही देखनी है तो क्या बुराई है’

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा विद्या बालन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में महिलाओं की बॉडी शेमिंग पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने साल 2011 में आई डर्टी पिक्चर से जुड़े अपने कई किस्सों को भी याद किया है। साथ ही यह भी बताया कि इस फिल्म के बाद दर्शकों के बीच उनकी कैसी इमेज बन गई थी।
गौरतलब है कि विद्या बालन की डर्टी पिक्चर साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। अभिनेत्री ने बताया- जब मैंने डर्टी पिक्चर की तो लोग कहने लगे कि मैं सिर्फ सेक्स जैसे किरदार के लिए हूं।

फिल्म में अपने किरदार का जिक्र करते हुए विद्या बालन ने कहा- सिल्क ने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी बॉडी का इस्तेमाल किया। मैंने कहती हूं कि ठीक है,अगर वह चीज दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आती है, क्योंकि इसके बाद ही तुम उसकी कहानी जान पाओगे। अभिनेत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को लेकर और भी कई बड़ी बातें कहीं।
महिलाओं की बॉडी शेमिंग के अलावा विद्या बालन ने बताया कि किस तरह से फिल्मों में महिलाओं के बोल्ड रोल को दिखाया जाने लगा है। उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ और हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का जिक्र करते हुए फिल्मों में महिलाओं के किरदार की भी व्याख्या की।
बात करें विद्या बालन के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा भूमिका सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, संजय कपूर, शरमन जोशी और कृति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति हैं।