आतंकवाद मुद्दे पर सीरियाई राजदूत ने की मोदी की तारीफ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली। सीरिया के राजदूत रियाद अब्बास ने शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद को लेकर की गई उनकी उस टिप्पणी के लिए तारीफ की जिसमें मोदी ने कहा था कि आतंकवाद को अच्छे या खराब में नहीं बांटा जा सकता। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय फलक पर तेजी से उभरे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में तेजी से पांव पसार लिए हैं और हजारों लोगों की हत्या कर चुका है। अब्बास ने इंडियन वुमेंस प्रेस कॉप्र्स में आयोजित एक वार्ता के दौरान कहा, ‘‘हम मोदी की आतंकवाद पर उस टिप्पणी की सराहना करते हैं, जिसमें वह कहते हैं कि अच्छा या खराब आतंकवाद नहीं होता, आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है।’’अब्बास ने दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भारतीय नीति की भी सराहना की और कहा कि उनके देश को भारत जैसे मित्र देशों की जरूरत है, जो उनके देश की दवाइयों और भोजन से मदद कर सकें। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे मित्र देश चाहते हैं जो हमारी दवाइयों और भोजन से मदद कर सकें। हम किसी भी तरह के मानवीय मदद को पसंद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारत उनके लिए उनके दूसरे घर जैसा है तथा सीरियावासियों को भारत अच्छा लगता है। अब्बास ने कहा कि रूस आईएस से लड़ने के लिए उनके देश की हथियारों और सैन्य उपकरणों से मदद कर रहा है, लेकिन लड़ने के लिए सैनिक मुहैया नहीं करवा रहा। उन्होंने सीरिया में पिछले चार वर्षों से चल रही अस्थिरता के लिए तुर्की को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एक बार आतंकवाद की समस्या समाप्त हो जाए तो सीरिया की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंकवादियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुर्की को सीरिया से लगी 39० किलोमीटर लंबी सीमा पर नाकेबंदी लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम राजनीतिक समाधान चाहते हैं और किसी तरह का आतंकवाद नहीं चाहते। तोड़-फोड़ बंद कीजिए और हमें अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में निर्णय करने दीजिए।’’