BJP अध्यक्ष बोले- जल्दी पूजा कीजिए, पता नहीं कब आचार संहिता लग जाए
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सत्ता में बैठे नेता ताबड़तोड़ शिलान्यास कर रहे हैं. जल्दबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय एक कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने पुजारी से कहा कि 2 मिनट में पूजा कीजिए, क्योंकि आचार संहिता लागू होने वाली है.
दरअसल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी में थे. यहां उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज का शिलान्यास करना था. इसी बीच चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आ गई. मौके पर पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय ने पुजारी से कहा कि चलिए घी डालिए 2 मिनट में, पता नहीं कब आचार संहिता लागू हो जाए, शॉर्ट में पूजा करिएगा, लम्बा नहीं.
इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पुजारीजी जल्दी कीजिए. बहुत शॉर्ट वाली पूजा कीजिए. लम्बा वाला नहीं. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या को लेकर सु्प्रीम कोर्ट के आदेश पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी से इसका निर्णय हो. पहले भी आपसी समझौते की कोशिश हुई, लेकिन यह सफल नहीं हुआ. बीजेपी अपने संकल्प पत्र के मुताबिक काम करेगी.