टेक्नोलॉजी

GOOGLE ने अपनी 30वीं सालगिरह पर बनाया ये खास DOODLE

नई दिल्ली : जब भी हमें इंटरनेट पर कोई वेबसाइट ओपन करना होता है तो उसके लिंक को हम ‘www’ टाइप करके ही ओपन कर पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ‘www’ यानी कि वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) की शुरुआत आज से ठीक 30 साल पहले हुई थी? हम जिस इंटरनेट की क्रांति की बात कर रहे हैं इसकी बीज आज से 30 साल पहले 12 मार्च 1989 में टिम बर्नर ली ने डाली थी। दुनिया की जानी मानी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने इस खास मौके पर अपना चिर परिचित Doodle बनाया है। संचार तंत्र के आधुनिक युग की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी। गूगल के इस खास ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ Doodle को एनिमेशन के जरिए दर्शाया गया है। इसकी खोज करने का श्रेय वैज्ञानिक टिम बर्नर ली को दिया जाता है। Google के इस खास Doodle में टिम बर्नर ली के योगदान को भी दर्शाया गया है।

ऐसे हुई ‘www’ की शुरुआत

टिम ने 1980 के दशक से ही इस दिशा में कदम बढ़ाए थे। सर्न लैब में 1984 के दौरान टिम को एक फेलो के तौर पर काम करने का मौका मिला। इस लैब में कई तरह के ढेर सारे कंप्यूटर्स थे, जिनपर अलग-अलग फॉरमैट में डाटा स्टोर किया जाता था। टिम का काम इस लैब में डाटा को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक पहुंचाना था। टिम के दिमाग में तभी यह आया कि क्या कोई ऐसा तरीका हो सकता है, जिससे सारे डाटा को एक साथ पिरोया जा सके। इसके हल के तौर पर ही वर्ल्ड वाइड वेब (www) की शुरुआत हुई।

Related Articles

Back to top button