हॉटलाइन सेवा शुरू कर सकते हैं भारत-चीन
बीजिंग (एजेंसी)। भारत और चीन सैन्य मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन सेवा की शुरुआत करने पर विचार कर रहे हैं। चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह योजना हाल ही में हुए समझौते के अंतर्गत बनाई जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजुन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन की आधिकारिक यात्रा के दौरान हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) के तहत दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगी। यांग ने दोनों देशों के बीच 4,000 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) पर पारस्परिक विश्वास को बढ़ावा देने पर सहमति बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संदर्भ में संबद्ध सैन्य अधिकारियों और विभागों के बीच नियमित बैठक होगी। प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में सामान्य तौर पर सीमा पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रही है। इस समझौते में भारत-चीन के सीमावर्ती इलाकों में मतभेदों से निबटने के लिए बेहतरीन कार्य प्रणाली और व्यवहार का जिक्र है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना दोनों देशों के संबंधों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पारस्परिक हित सहयोग को बढ़ाने और शांति एवं स्थिरता स्थापित करने की दिशा में भारत के साथ काम करने की इच्छुक है।