

डीपीएस एल्डिको को 2-1 से दी मात
हालांकि एएमसी की फॉरवर्ड लाइन ने पलटवार किया और 36वें मिनट में किशोर ने लेफ्ट आउट से बने मूव को कैरी करते हुए ऐसी किक मारी की गेंद सीधे गोलपोस्ट में जा लगी जिसससे एएमसी ने मैच में 1-1 से बराबरी बनाई। इसके बाद 43वें मिनट में मनोज राज के गोल से एएमसी ने 2-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों टीमें कई प्रयास के बावजूद गोल नहीं कर सकी। अंत में एएमसी ने 2-1 से मैच जीतते हुए सेमीपफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में अब 16 मार्च को आखिरी और चौथा क्वॉर्टर फाइनल और दोनों सेमीफाइनल होंगे। वहीं खिताबी मुकाबला रविवार को होगा।