प्याज और दाल के भाव में जल्द आएगी कमी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: लगातार बढ़ते प्याज और दाल की कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है लेकिन अब यह खबर भी सामने आ रही है कि जल्द ही इसकी बढ़ती खुदरा कीमतों पर लगाम लगाया जाएगा। जी हां, मामले में यह बात सामने आ रही है जहां दलहन का भारत में आयात इस सप्ताह से शुरू होने वाला है वहीँ प्याज को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसका आयात अक्तूबर के पहले सप्ताह के साथ ही शुरू हो जाएगा, जिसके चलते कीमतों में कमी का अनुमान है।इस मामले में एक कमेटी ने यह कहा है कि 1800 टन दाल की पहली खेप 23 और 24 अक्तूबर को पहुंच जाएगी जबकि उड़द दाल के बारे में यह कहा है कि यह 20 अक्तूबर तक यहां आ पाएगी। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि खाद्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में यह कहा है कि आयात की पहली खेप के अंतर्गत 888 टन और 984 टन दलहन क्रमश: 23, 24 सितंबर 2015 को यहां पहुंच जाएगा।मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि जैसे जैसे मार्कीट में दाल दलहन आना शुरू हो जाएगी वैसे ही खुदरा कीमतों में कमी आना शुरू हो जाएगी। साथ ही प्याज के बारे में भी यही अनुमान लगाया जा रहा है।