मनोरंजन

नेपोटिजम पर बोलीं आलिया भट्ट मैं सॉरी नहीं बोल सकती

मुम्बई : आलिया भट्ट बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके अभिनय की काबिलियत को देखते हुए ऐक्टर्स से लेकर फिल्ममेकर्स तक उनके साथ काम करने को बेकरार रहते हैं। यही वजह है कि आलिया के पास फिल्म ऑफर्स की भरमार है। इस सब के बावजूद आलिया का नाम बार-बार नेपोटिजम से जुड़ता रहता है। स्टारकिड होने के कारण उन पर इंडस्ट्री में फेवर मिलने और आसान जर्नी को लेकर तंज कसे जाते हैं। अब इस पर आलिया ने रिऐक्शन दिया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया ने आलिया से जब नेपोटिजम पर सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही फ्रैंक अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐक्टिंग से प्यार है और अगर अभिनय करने का अवसर उन्हें नहीं मिलता तो शायद वह बहुत बुरा महसूस करतीं। आलिया ने आगे कहा कि यह बहुत ही आम है कि आप ऐसे शख्स को देखकर बुरा फील करें जिसे अपने फैमिली बैकग्राउंड के कारण अवसर मिलते हों, लेकिन इसका कुछ नहीं किया जा सकता। हालांकि, आप इंडस्ट्री में कितना टिक पाते हैं यह आपके लक से ज्यादा काबिलियत पर निर्भर करता है। आलिया ने कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री में आप टिक पाएंगे या नहीं यह ऑडियंस तय करती है। ऐसे में अगर कोई शख्स लगातार सफल काम कर रहा है तो यह सिर्फ उसके लक के कारण नहीं है बल्कि यह उसकी मेहनत का नतीजा है।

आलिया ने आगे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि एक दिन आप उठें और सॉरी बोलें क्योंकि आपका जन्म पहुंच वाले परिवार में हुआ है। इसकी जगह आप यह जरूर कह सकते हैं कि मैं और मेहनत करूंगा ताकि खुद को साबित कर सकूं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी हैं। इसके साथ ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।

Related Articles

Back to top button