टॉप न्यूज़
भारत इलेक्ट्रानिक पर्यटन वीजा शुल्क घटाएगा
नयी दिल्ली। भारत ने इलेक्ट्रानिक पर्यटन वीजा :ईटीवी: योजना के तहत आने वाले पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क में कमी करने का फैसला किया है। ईटीवी के लिए भारत का शुल्क 60 डॉलर है और यह सुविधा 113 देशों को दी गई है।
बहरहाल, कई देश हैं जो ईटीवी अथवा आगमन के बाद वीजा की सुविधा देते हैं तथा कुछ देश तो 20, 35 और 40 डॉलर का शुल्क लेते हैं। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, विदेश मंत्रालय के आग्रह के बाद गह मंत्रालय ने ईटीवी शुल्क को कम करने की व्यावहारिकता की जांच की और शुल्क को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया। इस बारे में अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पता चला है कि चार श्रेणियों में 40 डॉलर तक शुल्क लिया जा सकता है।