अद्धयात्म
जानिए इन राशियों के लोगों को कहां रखना चाहिए अपना धन
मेष राशि :
आपके लिए घर के पश्चिम दिशा में धन रखना अच्छा होगा, धन रखने के स्थान पर लोहे का एक छल्ला जरूर रखें, शाम को धन का लेन-देन करें।
घर की पूर्व दिशा में धन रखना अच्छा होगा, धन रखने के स्थान पर पीतल या सोने की कोई वस्तु रखें, शाम के बाद धन का लेन-देन करने से बचें।
मिथुन राशि :
घर के उत्तर दिशा की ओर धन रखना अच्छा होगा, यहां तांबे की कोई वस्तु जरूर रखें, मंगलवार के दिन धन का लेन-देन ना करें।
कर्क राशि :
आपको घर के आग्नेय कोण में धन रखना अच्छा होगा, यहां चांदी की कोई वस्तु या जस्ते की कोई वस्तु रखे, धन रखने के स्थान पर कोई भी काली वस्तु ना रखें।
सिंह राशि : आपको घर के पूर्व दिशा की ओर धन रखना चाहिए, धन रखने के स्थान पर कोई भी कांसे की वस्तु रखें, उस स्थान पर सोना रखने से परहेज करें।
कन्या राशि : आपको घर के नैऋत्य कोण में धन रखना चाहिए, उसी स्थान पर चांदी की या जस्ते की वस्तु रखें, दोपहर के समय धन के लेन-देन से बचें।
तुला राशि : आपके लिए घर के दक्षिण दिशा में धन रखना अच्छा होगा, यहां लाल कपड़ा और तांबे की कोई वस्तु रखें, धन रखने के स्थान पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करें।
वृश्चिक राशि : आपके लिए घर के उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में धन रखना अच्छा होगा, यहां थोड़ी सी हरी सौंफ एक हरे कपड़े में बांधकर रखें, सौंफ को हर महीने बदल दें।