लखनऊस्पोर्ट्स

श्रीमती शीला चतुर्वेदी स्मारक शतरंज: बिहार के वाईपी श्रीवास्तव ने सबको पीछे छोड़ा

लखनऊ: बिहार के वाईपी श्रीवास्तव ने अविजय शतरंज अकादमी, लखनऊ के द्वारा महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज, मोतीनगर में खेली जा रही प्रथम श्रीमती शीला चतुर्वेदी स्मारक ऑल इण्डिया ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के छठे चक्र की समाप्ति के पश्चात 5.5 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे है. तृतीय वरीयता प्राप्त लखनऊ के फिडे रेटेड (1972) खिलाडी पवन बाथम एवं चौथी वरीयता प्राप्त वाराणसी के फिडे रेटेड (1816) खिलाडी गोविन्द कुमार 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर चल रहे है. प्रथम वरीयता प्राप्त फिडे रेटेड (2178) खिलाडी कानपुर के विवके कुमार शुक्ला और फैजाबाद के दीपक कुमार मौर्या 4.5-4.5 अंको के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर चल रहे है.
आज के परिणाम में वाईपी श्रीवास्तव ने कानपुर देहात के गोविन्द चतुर्वेदी को, पवन बाथम ने दिल्ली के विकास सैनी को, दीपक कुमार मौर्या ने लखनऊ के संयम श्रीवास्तव (3.5 अंक) को, लखनऊ के आंचल रस्तोगी ने सुल्तानपुर के सतवीर सिंह को, लखनऊ के आर्यन सिंह ने लखनऊ के ही वरिष्ठ खिलाडी केके खरे को, लखनऊ के रवीन्द्र मणी वर्मा ने कानपुर के रामपाल निषाद  को, लखनऊ के सनी कुमार सोनी ने दिल्ली के सार्थक देशवाल को, लखनऊ के तेजस्व सिंह ने कानपुर के अभिराज वर्मा को, लखनऊ की महक सिंघल ने लखनऊ के ही अमर्त्य सागर पाण्डेय को और लखनऊ के मीतांश दीक्षित ने लखनऊ की सिमरन साधवानी को मात देकर पूरे अंक जुटाए.

Related Articles

Back to top button