लखनऊस्पोर्ट्स

पीयूष और करन के कमाल से लखनऊ वेटरन इलेवन विजयी 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पीयूष (नाबाद 59 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और करन (62) के अर्धशतक से लखनऊ वेटरन इलेवन ने आरडीएसओ स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में बाराबंकी वेटरन इलेवन को 118 रन से मात दी।
लखनऊ वेटरन ने टास जीतकर पहले बल्लेेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। बाराबंकी से ऋषि, तैय्यब व प्रदीप ने एक-एक विकट चटकाया। जवाब में बाराबंकी वेटरन इलेवन ने चौथे ओवर में सुधीर की गेंदबाजी के चलते दो विकेट खो दिये। बाराबंकी की पूरी टीम 82 रन पर आल आउट हो गयी। लखनऊ वेटरन से  शैलेंद्र कपिल ने तीन विकेट और पीयूष ने चार विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button