दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मास्को। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा चोट के कारण दो महीने कोर्ट से बाहर रहने के बाद वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट से वापसी करेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 27 सितंबर से शुरू हो रहा है।
समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार शारापोवा इसी वर्ष विंबलडन के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके कारण उन्हें अमेरिकी ओपन से बाहर बैठना पड़ा। शारापोवा को हालांकि वुहान ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। शारापोवा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री स्वीकार करते हुए सोमवार को कहा, ‘‘मैं वुहान ओपन में हिस्सा लेने पर विचार कर रही हूं।’’ शारापोवा ने कहा, ‘‘मैं खुद को फिर से प्रतिस्पर्धी टेनिस के लिए तैयार करने के लिए कठिन मेहनत कर रही हूं। वुहान ओपन में हिस्सा लेने को मैं बेताब हूं।’’ पिछले वर्ष हुए वुहान ओपन के पहले संस्करण में शारापोवा को तीसरे राउंड में स्विट्डरलैंड की टिमीया बासिंज्की के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।