गोवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा—अभी थोड़ी देर में हो जाएगा नए मुख्यमंत्री का फैसला, तीन बजे के बाद शपथग्रहण
पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य की राजनीति में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा ठोंक दिया है। दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रविवार देर रात विधायकों के साथ करीब 6 घंटे बैठक कर उनकी नए सीएम पर राय मांगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम पर चर्चा हुई पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। इस बीच, राज्य में दो बजे तक नए सीएम का चुनाव हो जाएगा और तीन के बाद शपथग्रहण भी हो जाएगा। गौरतलब है कि दो विधायकों सीएम पर्रिकर और फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा दो विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा संख्या बल 36 ही रह गया है। गोवा की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में पर्रिकर रक्षा मंत्री के तौर पर शामिल हुए। रक्षा मंत्री रहने के दौरान देश के दूर-दराज के इलाकों में भी लोग उनकी सादगी के कारण उन्हें बेहद पसंद करते थे। आधी बांह के ट्रेडमार्क शर्ट-पैंट, चश्मे और सिंपल घड़ी में नजर आनेवाले पर्रिकर की सादगी, लेकिन तकनीक और विज्ञान के लिए दिलचस्पी ने उन्हें देशभर के युवाओं का फैन बना दिया।