दिल्लीराष्ट्रीय

अब सिगरेट और पान मसाला जैसे हानिकारक चीज़ें मिलेगी महंगी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

2015_9image_12_33_055271661cig-llनई दिल्ली: यूपी में सिगरेट और पान मसाला जैसे हानिकारक चीज़ें अब महंगी मिलेगी। युपी सरकार इन पर वैट 25 से 40 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजुरी मिल सकती है। इससे जहां राज्य सरकार का सालाना 200 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ेगा। इस संबंध में वाणिज्य कर आयुक्त की तरफ से प्रस्ताव दिया गया है कि इन उत्पादों पर वैट की दर 40 फीसदी कर देनी चाहिए। प्रदेश में फिलहाल सिगरेट पर 25 फीसदी की दर से टैक्स लिया जाता है जबकि सादा पान मसाला, खैनी, जर्दा, सुर्ती और तंबाकू से निर्मित सामान पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लिया जाता है। कैबिनेट बैठक में बुधवार को यह भी फैसला भी लिया जा सकता है जिसके तहत दुकानदार अब पैकेट खोल कर सिगरेट नहीं बेच सकेंगे। इसके पीछे का तर्क यह दिया जा रहा है कि खुली सिगरेट बेचने से इससे होने वाले नुकसान का पता नहीं चलता है।

Related Articles

Back to top button