लखनऊ

मतदाता सूची में रहेगा नक्शा व मतदान केंद्र की तस्वीर

लखनऊ : मतदाता सूची में यह भी दर्शाया जाएगा कि मतदान केन्द्र पर किस जगह पर इवीएम रखी जाएगी और किस जगह पोलिंग पार्टियां बैठेंगी। इसके अलावा बाउंड्री सहित अन्य जानकारी भी अंकित होंगी। लोकसभा चुनाव में इस बार मतदाता सूची में मतदान केन्द्र की तस्वीर के साथ वहां तक पहुंचने का नक्शा भी होगा। इससे जहां पोलिंग पार्टियों को वहां तक पहुंचने में आसानी होगी वहीं मतदाताओं को भी सहूलियत रहेगी। मतदाता सूची में यह भी दर्शाया जाएगा कि मतदान केन्द्र पर किस जगह पर इवीएम रखी जाएगी और किस जगह पोलिंग पार्टियां बैठेंगी। इसके अलावा बाउंड्री सहित अन्य जानकारी भी अंकित होंगी। मतदान दिवस तक हर मतदाता के पास पहुंचकर उन्हें उनके वोट की अहमियत बतानी होगी। इसके लिए दस-दस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। इनके साथ बीएलओ भी मौजूद रहेंगे। एडीएम प्रशासन एसपी गुप्ता ने बताया कि इस बार 90 प्रतिशत मतदान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। बीएलओ के साथ ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारी, लेखपाल, सचिव, आंगनबाड़ी, आशा, कोटेदार और गांव के शस्त्र लाइसेंस धारकों को अभियान में शामिल किया जाएगा। एक अधिकारी को एक बूथ की जिम्मेदारी दी जएगी। एडीएम ने बताया कि एक-एक मतदाता के पास इन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के कम से कम 10-10 लोग पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button