लखनऊ

होली के दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

लखनऊ : होली पर रंग खेलने के दौरान किसी तरह की अनहोनी रोकने के लिए गुरुवार को राजधानी के सभी पेट्रोल पंप दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान आईओसी, एचपी व बीपी के किसी भी फीलिंग स्टेशन पर सुबह छह से दोपहर दो बजे तक पेट्रोल, डीजल व सीएनजी नहीं मिलेगी। यह जानकारी लखनऊ पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुधीर बोरा ने सोमवार को दी। वहीं, जिला प्रशासन ने 21 मार्च को शराब व अन्य मादक पदार्थों की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सभी लाइसेंसी अंग्रेजी, देसी शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, होटल-रेस्टोरेंट बार, भांग की दुकानों को 24 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इसके उल्लंघन पर लाइसेंस निरस्त कर दुकान पर ताला लगा दिया जाएगा। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि होलिका दहन स्थल पर म्यूजिक सिस्टम व लाउडस्पीकर बजाने को अब तक एडीएम पूर्वी, एडीएम ट्रांसगोमती व एडीएम पश्चिम से जुड़े कार्यक्षेत्रों में 354 आवेदकों ने अनुमति ली है। सर्वाधिक 148 अनुमति एडीएम पूर्वी से जुड़े सिस गोमती इलाके की है। रंग खेलने के दौरान पुलिस व प्रशासन की संयुक्त निगरानी टीम शहर में क्षेत्रवार निरीक्षण करेगी। इस दौरान अनुमति के बावजूद तेज आवाज में बजते मिलने वाले साउंड सिस्टम व लाउडस्पीकर को बंद करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button