स्पोर्ट्स
मलिंगा छोड़ देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट, यहाँ खेलेंगे आखिरी टूर्नामेंट
सीमित ओवरों के प्रारूप में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुलासा किया कि वह अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले अगले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. फिर वह अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे.
इस 35 साल के खिलाड़ी ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रनों से हार के बाद कहा, ‘विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा. मैं टी-20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा.’