क्सिओमी नोटबुक एयर का अपग्रेडेड वर्जन 26 मार्च को होगा लॉन्च
नई दिल्ली : क्सिओमी इस साल अपने नए प्रॉडक्ट्स को तेजी से लॉन्च कर रहा है। साल की शुरुआत से शाओमी ने अब तक अपने तीन स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी गो को लॉन्च कर दिया है। शाओमी अब अपना लेटेस्ट नोटबुक लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि शाओमी 26 मार्च को नया और अपग्रेडेड एमआई नोटबुक एयर पेश करने वाला है। शाओमी का यह नोटबुक वजन में एप्पल के मकबूक एयर से करीब 1 किलोग्राम हल्का है। शाओमी ने नोटबुक मार्केट में साल 2016 में एमआई नोटबुक एयर के साथ एंट्री की थी। इसके बाद शाओमी ने अपने नोटबुक के कई वेरियंट्स को लॉन्च किया। 2 दिन बाद अब शाओमी अपने नोटबुक सीरीज में एक नया एडिशन करने वाला है। शाओमी के इस नए नोटबुक के टीजर को वीबो वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी अपने इस नोटबुक को इसकी थिननेस और लाइटवेट को लेकर प्रमोट कर रही है। शाओमी का दावा है कि यह ऐपल के मैकबुक और हुवावे के मेटबुक से काफी हल्का है। बता दें कि ऐपल का मैकबुक एयर 1.25 किलोग्राम, जबकि हुवावे का मेटबुक 12 1.3 किलोग्राम का है। शाओमी चीन में अपने एमआई स्टोर से अलग-अलग फीचर और साइज वाले नोटबुक की बिक्री कर रही है।