राष्ट्रीय

BJP में शामिल हो सकती हैं सपना चौधरी, मनोज तिवारी के साथ आई नजर

नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दो दिन से मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक तो मीडिया में खबर चली कि शनिवार को सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली हैं। इसके बाद यह अटकलें लगाना शुरू हो गई कि उनको मथुरा से हेमामालिनी के खिलाफ मैदान में उतारेंगे। सपना ने मीडिया के सामने आकर रविवार को इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल ही नहीं हुई हैं। यह फोटो पुरानी है जो मीडिया में चलाई जा रही हैं।

डांसर सपना चौधरी ने आज मनोज तिवारी के साथ नाश्ते की तस्वीेरें शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की बताई जा रही हैं । जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था। अब अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल नहीं होने का निर्णय दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बैठक के बाद लिया था।

इस बात की पुष्टि करते हुए सपना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हां वे मनोज तिवारी से मिली हैं और वह बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो मनोज तिवारी से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया था। हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश किए हैं।

Related Articles

Back to top button