अभिनेता संजय दत्त ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। कहा जा रहा था कि संजय इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगे। संजय ने साफ कहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वह अपनी बहन प्रिया दत्त को इस चुनाव में सपोर्ट कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तारीख जबसे आई है कई स्टार की चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने सोमवार को यह जानकारी दी। किशोर ने बताया कि प्रिया दत्त खुद यह प्रस्ताव लेकर संजय दत्त के पास पहुंची थीं। लेकिन, उन्होंने ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। खुद संजय दत्त ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार किया है। संजय ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘लोकसभा चुनावों में मेरे खड़े होने की खबरें झूठी हैं। मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त को सपोर्ट कर रहा हूं।’ संजय ने अपनी बहन प्रिया दत्त का सपोर्ट करते हुए लोगों से अपील की कि वे चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और वोट डालने जाएं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा तादात में वोट डालने जाएं।’ बता दें कि इलाहाबाद के अलावा संजय दत्त के गाजियाबाद से भी चुनाव लड़ने की खबर थी। कहा जा रहा था कि वो कुमार विश्वास के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।मगर अब संजय के चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद सभी सवालों पर विराम लग गया है।