जीवनशैली

जानिए कितना फायदेमंद है नीम की पत्ती का सेवन

कहते हैं कि गर्मियां शुरु होने से पहले या कहें कि गर्मी के दस्तक देते ही लगभग एक महीने के लिए रोजाना नीम की पत्ती का सेवन फायदेमंद होता है. चैत्र मास यानी मार्च-अप्रैल में नीम की पत्ती के सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि
क्या हैं इसके फायदे.
– नीम की पत्ती का सेवन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
– यह बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है. आप शैम्पू की जगह नीम की पत्ती का पेस्ट भी लगा सकते हैं.
– इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है सुबह-सुबह नीम की पत्ती चबाना.
– सुबह उठकर नीम की पत्ती चबाने से कैंसर और हॉर्ट अटैक का खतरा भी कम होता है.
– पाचन क्रिया को मजबूत बनाती है नीम की पत्तियां.
– नीम के डंठल से दातुन करना दातों में मौजूद कीटाणुओं का खात्मा करता है.
– नीम की पत्तियों को उबालकर, पूरी तरह से ठंडाकर इससे दिन में तीन बार आंखें धोने से आंखों की रोशनी अच्छी होती है.
– बदलते मौसम में होने वाले गले में दर्द का भी उपचार है नीम की पत्तियों का सेवन.
– नीम की पत्ती का सेवन फंगल इंफेक्शंस से भी बचाव करता है.
– इतना ही नहीं बल्कि डायबिटीज में भी बहुत गुणकारी होता है नीम की पत्तियों का सेवन.

Related Articles

Back to top button